Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काले अंडरआर्म्स से पाना चाहती हैं छुटकारा

Dark Underarms

dark underarms

अक्सर मॉइस्चराइज़ेशन की कमी, बाल निकालने के अलग-अलग तरीक़ों, हार्मोनल डिस्ऑर्ड्स या जीन्स जैसी कई वजहों से आपके अंडरआर्म्स (dark underarms) भद्दे नज़र  आते हैं। जिस वजह से आप स्लीवलेस ब्लाउज़, सिंगल स्ट्रैप ड्रेसेस पहनने से कतराने लगती हैं। लेकिन यह केवल बदसूरत ही नहीं लगते, बल्कि आपकी बिगड़ती सेहत की ओर भी इशारा करते हैं।

पसीने इत्यादि की वजह से यदि आपके अंडरआर्म्स काले (dark underarms) पड़ गए हों, तो आप कुछ घरेलू नुस्ख़ों को आज़माकर इनसे छुटकारा पा सकती हैं।

हम यहां आपको एक ऐसा होममेड पैक बता रहे हैं, जिसे आज़माकर आप अपने अंडरआर्म्स की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इस पैक के हर इस्तेमाल के बाद अंडरआर्म्स के कालेपन में आपको अंतर महसूस होने लगेगा।

सामग्री

3 टेबलस्पून रॉक सॉल्ट

3 टेबलस्पून बेकिंग सोडा

3 टेबलस्पून वाइट विनेगर

6 टेबलस्पून गर्म पानी

इस्तेमाल का तरीक़ा

सभी इन्ग्रीडिएंट्स को एक  मिक्सिंग बाउल में मिला लें। अब तैयार पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर 20 मिनट के लिए सूखने छोड़ दें। एक साफ़ कपड़े को कुनकुने पानी में भिगोकर उससे पैक को साफ़ करें. आपको अंतर साफ़ नज़र आएगा।

Exit mobile version