Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेग्नेंसी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, ट्राई करें ये फैशनेबल ड्रेस

fashion tips for pregnancy

fashion tips for pregnancy

प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का खास पल होता हैं। प्रोग्नेसी के दौरान महिलाओं के दिमाग में कई सवाल आते है कैसे कपड़े पहनने चाहिए, किस तरह की डाइट होनी चाहिए, कौन सी एक्सरसाइज प्रेग्नेंसी के दौरान करनी चाहिए। प्रेग्नेंट महिला को अपने खान पान के साथ साथ कपड़े का भी पुरा ध्यान देना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। प्रेग्नेंसी के समय कपड़ो का चयन मौसम को अनुसार करना चाहिए। गर्मियो को दौरान कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए।

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। महिलाओं के मूड स्विइंग भी होते है। वहीं प्रेग्नेंसी के समय महिआएं अपने फिगर और ड्रेसअप को लेकर काफी परेशान रहती हैं। कहीं बाहर जाने में अपने ड्रेसिंग स्टाइल के चलते हिचकिचाती हैं। अगर आप भी इस अपने ड्रेस को लेकर परेशान है तो इन ड्रेसिंग टिप्स को फोलो कर प्रेग्नेंसी के दौरान दिखें सुंदर और स्टाइलिश।

स्ट्रेचेबल व सॉफ्ट मटेरियल

मार्केट में आजकल मैटरनिटी कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस दौरान ज्यादा ढीले कपड़े पहनना कुछ महिलाओं को पसंद नहीं होता है, ऐसे में स्ट्रेचेबल व सॉफ मटेरियल ड्रेस पहन सकती हैं, स्ट्रेचेबल ड्रेस पहनकर आप प्रेग्नेंसी में फैशनेबल दिख सकती हैं।

लखनवी कुर्ता

गर्भवस्था के दौरान आप लखनवी कुर्ता पहन सकती हैं। लखनवी कुर्ते पर शिफॉन का दुपट्टा बहुत सुंदर लगता है। लखनवी कुर्ते ना केवल आपके लिए आरामदायक है बल्कि लखनवी कुर्ते से आफ स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।

स्ट्रेचेबल जींस या ढीली जींस

मार्केट में स्ट्रेचेबल जींस आसानी से मिल जाती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान ढीली जींस कैरी कर सकती हैं। यह आपके लिए आरामदायक होगा। उठने बैठने में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

कॉटन टॉप

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए। कॉटन के कपड़े काफी आरामदायक होते हैं। गर्भवस्था के दौरान महिआएं लूज कॉटन टॉप पहन सकती हैं। लूज कॉटन टॉप में महिलाएं स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं।

साड़ी

प्रेग्नेंसी के दौरान साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। सिल्क की साड़ी में प्रेग्नेंसी के दौरान काफी आरामदायक के साथ साथ सुंदर लुक भी देखा।

Exit mobile version