हम हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहते है. और उसके लिए हम अपने चेहरे, हाथों और बालों का बहुत ख्याल भी रखते हैं. लेकिन इन सब में हम हमेशा ही अपने पैरों (Feet) को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से पैर बिलकुल बेकार, रूखे, काले और बेजान लगने लगते हैं. ऐसा न हो इसलिए हमे अपने शरीर के बाकी हिस्सों की तरह अपने पैरों का भी ध्यान रखना चाहिए.आइये कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे आपके पैर भी बिलकुल खूबसूरत दिखने लगेंगे.
पैरों की मसाज जरूरी है
स्क्रब करें
घर पर पेस्ट बनाएं
घर पर पैरों की देखभाल करने के लिए एक कटोरी में पानी, ग्लिसरीन, पपीता, शहद और नींबू का रस एक समान मात्रा में मिला लें. अब इसका पेस्ट बनाकर पैरों पर लगाएं। सप्ताह में 1 से 2 बार इस पेस्ट को लगाने से पैरों की त्वचा नर्म और मुलायम बनेगी। अगर, आपके पैरों की चमक किसी वजह से खो गई है तो आप इसी पेस्ट को रोजाना लगा सकते हैं और खोई हुई चमक को वापस ला सकते हैं।