देवरिया। रामपुर कारखाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट Gangster Act) में वांछित एवं 25 हजार रूपए का ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) किया ।
उ0नि0 अनिल कुमार थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना ने बुधवार को बताया कि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वाछित और 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी राजू पटेल पुत्र रविन्द्र पटेल निवासी सिंहपुर थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार को आज रामपुर कारखाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पटनवा पुल के पास से गिरफ्तार कर देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि उसके कई आपराधिक इतिहास विभिन्न मामलों में दर्ज हैं।