उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में दर्ज मामले में लुटेरे गिरोह के वांछित अपराधी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामगढ ताल थाने में दर्ज मामले के इनामी वांछित आरोपी विजय कुमार उर्फ विजय भारती को सोमवार रात लगभग साढ़े 11 बजे सीसामऊ कानपुर इलाके में गेट नम्बर तीन चोकी क्षेत्र सफीगंज से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोरखपुर के वेतीहाता दक्षिण रामगढ़ ताल का रहने वाला है। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि यह अपराध जगत में वर्ष 2009 से सक्रिय है और पहली बार खोराबार इलाके से वाहन चोरी के मामले में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद यह ड्राइवरी करने लगा था। वर्ष 2011 में बाराबंकी कोतवाली में पुलिस मुठभेड़ व थाना बढूसराय में डकैती की दो घटनाओ में जेल गया था। जमानत पर छूटने के बाद यह गोरखपुर में गाड़ी चालने लगा।
वर्ष 2020 में यह रामगढ़ ताल थाने में दर्ज 307 व 25 आम्र्स एक्ट के मामले में जेल गया था। जमानत मिलने के बाद अपने साथी सिकन्दर निषाद व गोविन्द यादव के साथ मिलकर कलेक्शन एजेन्ट के साथ एस.बी.आई. तारामण्डल के पास रामगढ़ताल इलाके में ही लूट की घटना को अंजाम दिया था।
प्रदर्शन के दौरान BJP सांसद मनोज तिवारी घायल, हॉस्पिटल में एड्मिट
इस घटना के बाद यह अपराधी गोरखपुर से बाडमेर राजस्थान चला गया जहाॅ पर बन रही रिफाइनरी में पहले से कुछ लोग जानने वाले काम कर रहे थे उन्ही के यहाॅ रहा। घटना के बाद निरन्तर स्थान बदल बदल कर रह रहा था। कल रात भी यह राजस्थान से कानपुर अपने साथी से मिलने आया था और पकड़ा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विजय कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों पर 12 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश को कानपुर के थाना सीसामऊ में दाखिल करा दिया। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानी पुलिस कर रही है।