उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सदरपुर इलाके से फरार चल रहे वांछित इनामी गैंगेस्टर को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदरपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश कोठिला निवासी मोमिन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश थाना सदरपुर पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, इसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, इसके विरूद्ध सीतापुर जिले के विभिन्न थानो में चोरी, सीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया।