प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में झूंसी क्षेत्र में रविवार को पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ (Encounter) में एक दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र निवासी विजय सरोज लूट के कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। झूंसी थाना क्षेत्र से छिनताई के दो मामलों में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। रविवार तड़के पुलिस को जानकारी मिली कि कई मुकदमों में वांछित बदमाश झूंसी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
उन्होंंने बताया कि सटीक सूचना पर पुलिस ने उसकी झूंसी में घेरेबंदी की। पुलिस टीम से घिरा देखकर उसने फायर करना शुरू कर दिया। बचाव में पुलिस टीम ने भी फायर किया जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्री भूकर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लूट के जेवरात और कुछ नगदी के अलावा असलहा, जीवित कारतूस और बाइक बरामद हुआ है।