Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजदूरी का पैसा मांगना पड़ा भारी, महिला समेत दो को किया लहूलुहान

beaten

beaten

लखनऊ। नगराम के सिरौना गांव मे मजदूरी के पैसे मांगने पर कहा सुनी के बाद दो पक्षों मे हुई मारपीट मे महिला समेत दो लोग लहूलुहान हो गये। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार दोनो पक्षों की ओर से दी गयी तहरीर पर एक दूसरे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सी एच सी नगराम मे भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

नगराम के सिरौना गांव निवासी राम लाल के लड़के मनीराम गांव के ही दाता राम भाई पवन के बुलाने पर करीब एक माह पहले उनकी रिस्तेदारी मे मजदूरी करने गये थे जिसकी मजदूरी अभी तक नही मिल पाने से रविवार के दिन दाता राम के घर नशे की हालत मे पैसों का तकादा करने पहुंचे। दाता राम द्वारा दो दिन बाद मजदूरी दिलाने की बात कहने पर नशे मे धुत मनीराम दाता राम के घर पर खड़ी रिक्शा ट्राली मे तोड़फोड़ करने लगा ।

मना करने पर गुस्साए मनीराम दाता राम की पिटाई करने लगा बचाने आई उसकी बहन सुखराना को भी मारा पीटा । इसके बाद दोनो तरफ से चले ईंट पत्थर मे एक तरफ से मनीराम व दूसरी तरफ से सुखराना लहूलुहान हो गयी । प्रभारी निरीक्षक नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि मनीराम के द्वारा दी गयी तहरीर पर दाता राम उसके भाई पवन व बहन सुखराना के विरूद्ध मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

तीरथ फिर विवादों में, बोले- कम अनाज मिलने की शिकायत करने वालों ने दो ही बच्चे क्यों पैदा किए

वहीं दूसरे पक्ष के दाता राम के द्वारा  मनी राम के विरूद्ध घर मे घुसकर मारपीट कर घायल कर देने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया गया है । घायल मनीराम व सुखराना को इलाज के लिए सी एच सी नगराम मे भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर सुखराना को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

Exit mobile version