Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वक्फ बिल पर राज्यसभा में आर-पार, मोदी सरकार की आज अग्निपरीक्षा

Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill) बुधवार देर रात लोकसभा में पारित हो गया है। निचले सदन में इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। अब आज यानी गुरुवार को यह विधेयक राज्यसभा में पेश होने जा रहा है। हालांकि, उच्च सदन राज्यसभा में केंद्र सरकार के लिए बिल को पास कराना आसान नहीं होने वाला है।

दरअसल, संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने वाले हैं। जहां एनडीए में शामिल भाजपा, जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी का विधेयक समर्थन में वोट करना तय है। लेकिन, राज्यसभा में इस समय 236 सांसद हैं, जिस वजह से यहां बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है।

उच्च सदन में एनडीए गठबंधन में भाजपा के 98 सांसद समेत कुल 115 राज्यसभा सांसद हैं। उनके पास अभी भी चार और सांसदों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में सरकार के लिए राज्यसभा में इस बिल को पास कराना आसान नहीं होने वाला।

लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, विपक्ष का विरोध शुरू

हालांकि, राज्यसभा के छह मनोनीत सदस्य भी सत्ताधारी एनडीए सरकार के पक्ष में ही मतदान करते हैं तो नंबरगेम में 121 तक पहुंच जा रहा है जो विधेयक पारित कराने के लिए जरूरी 119 से दो अधिक है। वहीं, कांग्रेस के 27 और इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के 58 सदस्य राज्यसभा में हैं। कुल मिलाकर विपक्ष के पास 85 सांसद हैं। वाईएसआर कांग्रेस के 9, बीजेडी के 7 और एआईएडीएमके के 4 राज्यसभा सांसद हैं। इसके अलावा, एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग छोटे दलों और निर्दलीय मिलाकर तीन सदस्य हैं।

Exit mobile version