Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील के बाद कोरोना कारोबार पर कब्जे की जंग शुरू

नई दिल्ली| रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील के बाद कोरोना कारोबार पर कब्जे की जंग शुरू हो गई है। ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म्स ग्रोफर्स, बिग बास्केट, मिल्कबास्केट, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ग्राहकों को ग्रॉसरी की खरीदारी पर 50 फीसदी तक छूट मुहैया करा रहे हैं। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को छूट मिलना जारी रहने वाला है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच अधिकांश कंपनियों ने ग्राहकों को छूट देना बंद कर दिया था लेकिन रिलायंस के आने से फिर से शुरू हो गया है।

पाकिस्तान पर लगा 5.8 बिलियन डॉलर का जुर्माना

ब्रांडों के साथ गठजोड़ पर जोर

रिलायंस और फ्यूचर डील के बाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स समेत दूसरी कंपनियों अपने साथ ब्रांडों और स्‍थानीय दुकानदारों को जोड़ने पर दे रही है। ग्रोफर्स ने 600 नए स्‍थानीय और एफएमसीजी ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप की है। उसने अपने प्‍लेटफॉर्म पर बिक्री करने वालों की संख्‍या को दोगुना कर दिया है। दूसरे भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने साथ उत्पादों की रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। किचनवेयर और अप्‍लायंस सहित सामान्‍य वस्‍तुओं की बिक्री भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये करने की तैयारी है।

सात सितंबर को भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से LAC पार किया : चीन विदेश मंत्रालय

भारतीय ग्रॉसरी कोरोबार पर अमेजन और फ्लिफकार्ट की नजर है। दोनों ने हाल के दिन में बड़े निवेश किए भी हैं और आगे करने वाली है। अमेजन इंक ने भारत में लगभग 38,500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। वहीं अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने 1,600 करोड़ डॉलर (लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये) में ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट की अधिसंख्य हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। ऐसे में रिलायंस के आने से इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि, इसका फायदा खरीदारों को जरूर मिलेगा।

Exit mobile version