लखनऊ। मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि 28 जून को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश (Rain) देखने को मिलेगी। जबकि 29 जून को एक बार फिर से मानसून (Monsoon) एक्टिव होते दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 30 जून को भी तराई बेल्ट भारी बारिश और बाकी जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।
लखनऊ में 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 29 जून से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जिसके एक जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। इसके बाद 2 और 3 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश के आसार हैं।
यूपी में अगले 24 घंटों में तेजी से मौसम के बदलने की संभावना जताई गई है। मानसून के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के 40 से अधिक शहरों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
टमाटर ने रसोई में लगाई ‘आग’, इन सब्जियों ने भी बिगाड़ा थाली का स्वाद
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से मानसून (Monsoon) एक बार फिर प्रदेश में तेजी पकड़ेगा और प्रदेश भर में अच्छी बारिश होगी। मध्य और पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की गई है। 30 जून को तराई बेल्ट और सदन पोर्शन में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वही पूर्वी और पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश का अनुमान है। बारिश का यह सिलसिला अगले 1 हफ्ते तक जारी रह सकता है, ऐसे में जुलाई माह की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ हो सकती है।
इन जिलों में आज बारिश (Rain) का अलर्ट
बुधवार को मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे यहां ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है।