Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, बेटों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Ali, Umar

Ali, Umar

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे उमर (Umar) और अली पर शिकंजा कसने की तैयारी है। वकील खान सौलत हनीफ के बयान के आधार पर अली (Ali) को उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, केस डायरी में आरोपी बनाकर पुलिस जल्द अली के साजिश में शामिल होने को लेकर कोर्ट को रिपोर्ट देगी।

वहीं बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में पुलिस अब पीड़ित बिल्डर का कोर्ट में कलम बंद बयान कराएगी। पुलिस के सामने मोहम्मद मुस्लिम का बयान दर्ज हो चुका और अब कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान होगा। मोहम्मद मुस्लिम ने बयान में अली (Ali) और उमर के साथ असाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत को रंगदारी वसूली का आरोपी बताया था।

अली (Ali) और उमर के खिलाफ जारी होगा वारंट

अब नैनी जेल में बंद अली पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने और मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी वसूली में भी आरोपी बनाया जाएगा और उसका वारंट बनेगा। वहीं लखनऊ जेल में बंद उमर का भी मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी वसूली केस में वारंट बनेगा। यानी अतीक के पूरे परिवार पर कसा शिकंजा और टाइट किया जाएगा। इससे पहले अतीक और उसका भाई अशरफ मारा गया। तीसरे बेटे असद का एनकाउंटर हो गया और दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं।

By-Election: स्वार सीट पर सपा का बड़ा आरोप, वोट डालने से रोक रही है पुलिस

शाइस्ता परवीन अभी भी फरार

वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है। यूपी पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित किया है। पुलिस की तहरीर से समझा जा सकता है कि शाइस्ता पुलिस के लिए कितनी जरूरी है, तभी तो FIR में लिखा है- माफिया अपराधी शाइस्ता परवीन और उनके शूटरों को छिपने-छिपाने में अतिन जफर के द्वारा सहयोग किया जा रहा था। यहां तक कहा गया है कि पांच लाख का इनामी साबिर ही अब शाइस्ता का शूटर है।

Exit mobile version