Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाढ़ के बीच गंगा नदी में नाव पर बैठ पी रहे थे हुक्का, बना रहे थे चिकन

chicken party

chicken party in ganga river

प्रयागराज। शहर को धर्मनगरी के तौर पर जाना जाता है लेकिन अब यहां गंगा नदी (Ganga) में नाव पर बैठकर हुक्का (Hookah) पीते और नॉनवेज पकाते हुए कुछ लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी इस समय उफान पर है जिससे बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।

अब बाढ़ के बीच गंगा नदी में कुछ लड़के हुक्का पीते नजर आ रहे हैं और वह नाव पर ही चिकन भी पका रहे हैं। यह वीडियो दारागंज इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दारागंज थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है।

पुलिस का कहना है कि अगर जांच में यह वीडियो दारागंज का पाया जाता है तो आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में शाम के समय कुछ युवक नाव पर बैठे हुए हैं। सफेद शर्ट पहना एक युवक नजर आ रहा है जो नाव पर ही रोस्टेड चिकन बना रहा है।

2021 में दोपहिया वाहनों से हुए हादसों में सबसे अधिक मौत हुई : NCRB

एक कोने में मीट भी रखा हुआ है और पीछे बैठे युवक मौज मस्ती कर रहे हैं, जबकि एक आदमी खाना बना रहा है। इसके बाद नाव पर मौजूद युवक सेल्फी भी ले रहे हैं। सोमवार को गंगा में नाव पर घूमते हुए युवाओं का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।

सोशल मीडिया के माध्यम से दारागंज थाना पुलिस को इस बात की शिकायत भी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक एक खास वर्ग से जुड़े हुए हैं।

इस मामले में दारागंज थाना पुलिस वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान करने में जुट गई है। आसपास के लोगों से भी आरोपी युवाओं की पहचान के लिए मदद मांगी जा रही है।

Exit mobile version