Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

Wasim Rizvi

Wasim Rizvi

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव से पहले पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी और मजलिस उलेमा ए हिंद के महासचिव और प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद के बीच टकरार तेज होती दिखाई देने लगी है। मौलाना ने जहां बयान जारी कर मुतवल्लियों से वसीम को वोट नहीं करने की अपील की है। वहीं, अब वसीम रिजवी ने बयान जारी कर मौलाना कल्बे जवाद को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

अपने काले कारनामे को छिपाने चाहते हैं मौलाना

वसीम रिजवी ने बयान जारी कर कहा है कि शिया वक्फ बोर्ड की पिछले एक दशक से लड़ाई लड़ रहे मौलाना कल्बे जवाद बोर्ड में अपना आदमी लाना चाहते हैं। मौलाना वक्फ बोर्ड कार्यालय में फाइलों में दबे अपने काले कारनामे और वक्फ से जुड़े हेर-फेर के कागजों को गायब कराना चाहते हैं।

कांग्रेस का हाथ मुख्तार के साथ

वसीम रिजवी ने कहा कि पिछले एक दशक से मौलाना कल्बे जवाद उन पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे हैं, जिससे कि वक्फ बोर्ड में खुद काबिज हो सकें. मौलाना कल्बे जवाद खुद शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव लड़ें और सबको हराकर मेंबर बनकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि आखिर मौलाना खुद क्यूं चुनाव से भाग रहे हैं और अन्य मुतवल्लियों को हमको वोट नहीं देने के लिए उकसा रहे हैं।

बता दें कि यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 20 अप्रैल को चुनाव में बोर्ड का गठन होना है। शिया वक्फ बोर्ड पिछले एक साल से भंग चल रहा था, जिसके चुनाव कराए जाने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी।

Exit mobile version