Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डासना देवी मंदिर पहुंचे वसीम रिजवी, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की भेंट

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिज़वी शुक्रवार को कस्बा डासना देवी मंदिर पहुंचे तथा पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मां काली का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान रिजवी ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व मन्दिर महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के साथ भी मुलाकात की। इस मौके पर रिज़वी की इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक “मोहम्मद” का विमोचन भी किया गया।

वसीम रिजवी ने कहा कि आज भारत मे दारुल उलूम देवबंद जैसे खतरनाक संस्थान हैं, जिनमें अगले केवल बीस वर्षों में हिन्दुओं के समूल विनाश की तैयारी की जा रही है। हिन्दू समाज यदि इसी तरह आंख बंद करके बैठा रहा तो हिन्दुओं का सर्वनाश तय है।

उन्होंने बताया कि स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सम्पूर्ण विश्व को मोहम्मद की सच्चाई बताकर मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है। उनकी बातों को प्रामाणित करने के लिये ही उन्होंने इस्लामिक धर्म ग्रन्थों के आधार पर “मोहम्मद” नाम की पुस्तक लिखी है जो मोहम्मद और इस्लाम की सच्चाई पूरी दुनिया को बताएगी।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि शिवशक्ति धाम डासना में श्री रिजवी का स्वागत करके गौरवान्वित महसूस करता हूं। जितनी भी बातें आज तक मैंने कही है वो वसीम भाई ने आज सही सिद्ध कर दी है। इस्लाम के गहन अध्ययन के बाद उन्होंने मुहम्मद के जीवन के ये “मुहम्मद” नाम की एक किताब लिखी है। उन्होंने यह बताया है कि इस्लाम का जिहाद धरती की सम्पूर्ण मानवता के लिए खतरा है। दुनियां के हर व्यक्ति को सम्मान और आजादी के साथ रहने का बराबर का अधिकार है जिसे इस्लाम के नाम पर कुचला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सनातन के रक्षक है और सनातन की रक्षा का अर्थ है, सत्य की रक्षा वसीम को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए। मैं हिन्दू समाज से भी अनुरोध करना चाहता हूं, अपने स्तर पर हर प्रकार से हिन्दू वसीम रिजवी जी का सहयोग करें।

इस अवसर पर विनोद सर्वोदय, डॉ उदिता त्यागी, धीरज फौजी, बृजमोहन सिंह, अनिल यादव, अनुराग राय, यति रवीन्द्रानंद सरस्वती, विशाल सिंह, सनोज शास्त्री, मोहित बजरंगी, पार्थ त्यागी, अमित त्यागी उपस्थित रहे।

Exit mobile version