मुंबई| जासूसी के शौकीन हैं तो आज ही देखें ये पांच वेब सीरीज (web series) , सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर रहेगा वीकेंड
आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर एक से बढ़कर एक सीरीज (web series) आ रही हैं। इन प्लेटफॉर्म पर हर वर्ग के लिए कंटेंट की बाढ़ है। आपको मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ‘द फैमिली मैन’ (‘The Family Man’) वेब सीरीज (web series) याद ही होगी। यदि आपको ये सीरीज पसंद आई और आप इसी तरह संस्पेंस और जासूसी थीम पर आधारित सीरीज देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हाे सकती है। यहां हम आपको ऐसी वेब सीरीज (web series) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ट्विस्ट और स्टोरी देखकर आप दंग रह जाएंगे।
एक्टर जिमी शेरगिल की वेब सीरीज ‘चूना’ पर टूटा कोरोना का कहर, शूटिंग रुकी
बार्ड ऑफ ब्लड (web series)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रोडक्शन में बनी ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ (‘Bard of Blood’) में इमरान हाशमी, जयदीप अहलावत और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज (web series) लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है। वेब सीरीज (web series) की कहानी भारत के कुछ सीक्रेट एजेंट्स पर आधारित है, जिसे बलूचिस्तान में तालिबानियों ने पकड़ लिया है। इमरान हाशमी और अन्य कलाकारों की दमदार परफॉरमेंस से भरपूर ये सीरीज (web series) आप नेटफि्लक्स पर देख सकते हैं।
पारस ने ठुकराई बोल्ड वेब सीरीज बोले, एक्टर बनना चहता हूँ.. पोर्न स्टार नहीं
क्रैक डाउन(web series)
अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी ‘क्रैक डाउन’ सीरीज (web series) को आप वूट सलेक्ट पर देख सकते हैं। इस सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर और राजेश तेलंग मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी रॉ के ईर्द गिर्द घूमती है। सीरीज (web series) में आतंकवाद और ऑफिस पॉलिटिक्स को बखूबी दिखाया गया है।
काठमांठू कनेक्शन(web series)
काठमांडू कनेक्शन सोनी लिव की बहुचर्चित वेब सीरीज (web series) है। ये सीरीज मुंबई बलास्ट पर आधारित है। अमित सियाल और गोपाल दत्त मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज (web series) में अमित सियाल डीसीपी पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। वहीं गोपाल दत्त सीबीआई ऑफिस का किरदार निभा रहे हैं। इसमें रोमांस, ड्रामा, थ्रिल सब कुछ है।
स्पेशल ऑप्स(web series)
नीरज पांडे की स्पेशल ऑप्स को डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज (web series) में केके मेनन मुख्य भूमिका है। जिन्होंने सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है। सीरीज (web series) जासूसी प्लॉट पर आधारित है। इसमें आपको एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और बोल्ड सीन का तड़का देखने को मिलेगा।
हैलो मिनी(web series)
सीरीज (web series) हैलो मिनी काफी बोल्ड है और इसमें दिखाया गया सस्पेंस भी आपको काफी पसंद आएगा। सीरीज में प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज (web series) के 15 एपिसोड है और इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।
पारस ने ठुकराई बोल्ड वेब सीरीज बोले, एक्टर बनना चहता हूँ.. पोर्न स्टार नहीं
आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर एक से बढ़कर एक सीरीज (web series) आ रही हैं। इन प्लेटफॉर्म पर हर वर्ग के लिए कंटेंट की बाढ़ है। आपको मनोज वाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज (web series) याद ही होगी। यदि आपको ये सीरीज पसंद आई और आप इसी तरह संस्पेंस और जासूसी थीम पर आधारित सीरीज देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हाे सकती है। यहां हम आपको ऐसी वेब सीरीज (web series) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ट्विस्ट और स्टोरी देखकर आप दंग रह जाएंगे।
यदि आपको ये सीरीज पसंद आई और आप इसी तरह संस्पेंस और जासूसी थीम पर आधारित सीरीज देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हाे सकती है। यहां हम आपको ऐसी वेब सीरीज (web series) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ट्विस्ट और स्टोरी देखकर आप दंग रह जाएंगे।