Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले आखिरी बार देख लें प्वॉइंट टेबल का हाल

IPL

आईपीएल

नई दिल्ली| भारत की बजाय यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट की टॉप दो टीमों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। 14 मुकाबले खेलने के बाद दिल्ली के अब 16 प्वॉइंट्स हो गए हैं और अब उनका मुकाबला आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस से होगा जिसने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

इसके अलावा लगातार चार हार के बावजूद बैंगलोर की टीम भी दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर 14 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंची। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नेट रनरेट के आधार पर पछाड़ा। नाइट राइडर्स के भी 14 प्वॉइंट्स हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा।

सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर क्यों दर्ज की थी FIR

आरसीबी से नेट रनरेट में पिछड़ने के बाद कोलकाता की उम्मीदें अब मुंबई-हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर हैं क्योंकि यहां सनराइजर्स की हार उन्हें प्लेऑफ का टिकट दिलवा देगी वहीं हैदराबाद के जीतने पर उनका बोरिया बिस्तर बंध जाएगा। हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ होने वाला मैच में नेट रनरेट के मामले में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो इस मामले में काफी अच्छी स्थिति में हैं।

Exit mobile version