Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘हवाबाजों’ का यह वीडियो देख आप भारतीय सेना को करेंगे सलाम

भारतीय सेना को करेंगे सलाम

भारतीय सेना को करेंगे सलाम

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराया है। देश की स्‍पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग स्‍कूल ने गुरुवार को तुर्कमेनिस्‍तान स्‍पेशल फोर्सेज के साथ कॉम्बेट फ्री फॉल की ट्रेनिंग शुरू की है। इस दौरान सेना के जवानों ने हैरतअंग्रेज करतब दिखाए। न्‍यूज एजेंसी (एएनआई) ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जवानों का साहस और शौर्य साफ तौर पर दिख रहा है।

अहमदाबाद में फिर इंग्लैंड पहले दिन ही पस्त, भारी पड़ा भारत

पिछले साल नवंबर महीने में भी भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो का कॉम्बेट फ्री फॉल एक्सरसाइज का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नौसेना के जवानों ने यह एक्सरसाइज अंडमान और निकोबार आईलैंड के एयरफील्ड्स में की थी। नौसेना ने इस एक्सरसाइज का वीडियो जारी किया था। नौसेना की तरफ से जारी किए गए इस हैरतअंगेज वीडियो में जवान पैराशूट की मदद से हवाई जहाज से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे थे।

अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया, भारत के मिग 29K और अमेरिकी F18 लड़ाकू विमान की ताकत के गवाह बने। मालाबार एक्सरसाइज के दूसरे चरण में मिग 29K और F18 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी और सतह पर मौजूद लक्ष्य पर निशाना बनाया है।

सरकार के जवाब से अंसुतष्ट विपक्षी सदस्यों ने यूपी विधान परिषद से बहिर्गमन

भारतीय नौसेना की तरफ से आए बयान के मुताबिक भारतीय नौसेना के मिग 29K और अमेरिकी नौसेना के F18 ने भारतीय नौसेना के पेट्रोल एयरक्राफ्ट P-8I और अमेरिका नौसेना के एईडब्ल्यू जहाज, E2C हॉकआई के साथ गजब का तालमेल बैठाते हुए उड़ान भरी।

Exit mobile version