Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वीमिंग पूल नहीं ये है नेशनल हाईवे… 4 फीट तक भरा पानी, लोगों ने उठाया तैराकी का लुत्फ

National Highway

National Highway

कन्नौज। देश के कई हिस्सों में इस समय जोरदार बारिश हो रही है। आलम ये है कि नदी- नाले सभी उफान पर हैं। सड़कों पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भी कुछ ऐसा ही हाल है, यहां जोरदार बारिश के बीच नेशनल हाईवे (National Highway) तालाब में तब्दील हो गया।। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेशनल हाईवे पर भरे पानी का ग्रामीण लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं।

हाईवे पर बने स्विमिंग पूल का नजारा कन्नौज के गुरसहायगंज के करीब का है। इसी साल शुरू हुए अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे (National Highway) पर गुरसहायगंज के डुंडवा-बुजुर्ग गांव के पास का नजारा सभी को हैरत में डाल रहा है।

दरअसल मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बीच हाईवे के एक पुल पर काफी पानी जमा हो गया। उसमें आसपास के लोगों ने देर तक स्विमिंग पूल की तरह लुत्फ उठाया। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

आवागमन हुआ पूरी तरह ठप

हाईवे (National Highway) पर करीब 500 मीटर दायरे में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। जिस कारण वाहनों को वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं कई वाहनों को सर्विस लेन से होकर भी निकालना पड़ रहा है।

अब 10 हजार में संपत्ति का होगा नामांतरण, आवास विकास ने खत्म की ये व्यवस्था

दरअसल पुल पर पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण ये नौबत आ गई कि कमर तक पानी भर गया। हालांकि रात के समय धीरे-धीरे हाईवे से पानी कम हो गया था।

Exit mobile version