Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूख हड़ताल पर बैठी जल मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट

Atishi

Atishi

नई दिल्ली। दिल्ली में जल संकट (Delhi Water Crisis) को लेकर भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठीं केजरीवाल सरकार में जल मंत्री आतिशी (Atishi) की 24-25 जून की मध्यरात्रि तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें देर रात लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया। आतिशी हरियाणा सरकार के खिलाफ 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी नहीं देने के कारण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर थीं।

आतिशी (Atishi) की तबीयत को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘रात से ही उनका (अतिशी) ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था। जब हमने उनका ब्लड सैंपल दिया तो शुगर लेवल (Sugar Level) 46 निकला था। जब हमने पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो लेवल 36 निकला।

डॉक्टर जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही वे कोई सुझाव देंगे।’ बता दें कि 22 जून को आतिशी ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से दिल्ली के पानी का हिस्सा जारी करने के विरोध में अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger Strike) शुरू की है।

दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूंगी: आतिशी

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि आतिशी (Atishi) का ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) 43 तक तक पहुंच गया है। उनकी तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर उन्हें अस्तपाल में भर्ती नहीं कराया गया तो हालत और बिगड़ सकती है। संजय सिंह ने कहा कि आतिशी ने पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया है।

उनका शुगर लेवल (Sugar Level) गिर गया है, कीटोन बढ़ रहा है और ब्लड प्रेशर कम हो रहा है। वह अपने लिए नहीं लड़ रही हैं, वह दिल्ली के लोगों के लिए, पानी के लिए लड़ रही हैं।

Exit mobile version