Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WBBSE ने जारी किया 10वीं, 12वीं क्लास का एग्जाम शेडयूल, डाउनलोड करें डेटशीट

odisha board

odisha board

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbsed.gov.in से भी डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है।

शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जून 2021 से शुरू होंगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यहां माध्यमिक (10th) की परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से 30 जून तक आयोजित होंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली 32 वैकेंसी, जानें पदों और योग्यता की पूरी डिटेल

सुबह 11.45 से 3 बजे तक दसवीं का पेपर और सुबह 10 बजे से 1.15 तक 12वीं का पेपर आयोजित किया जाएगा।  परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप डेटशीट देख सकते हैं।

पश्चिम बंगाल बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित किए जाएंगे।आपको बता दें कि हर साल 10वीं 12वीं की परीक्षाएं सामान्यत: फरवरी और मार्च आयोजित होती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण इस बार परीक्षाएं देर से हो रही हैं।

Exit mobile version