Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में हमने कराया दंगा और भयमुक्त चुनाव : सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के मतदान (UP Election) से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि 2017 में भयमुक्त और दंगा मुक्त यूपी की बात कही गई थी।

संकल्प पत्र के अनुसार उसको पूरा करते हुए चुनाव के 6 छह चरण सफलतापूर्ण  शांतिपूर्वक तरीके से पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार में हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया है। यहां पहले यह नहीं होता था। प्रचार के दौरान सबका साथ सबका विकास देखने को मिला है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस हो या अन्य, जाति-पाति के मुद्दों पर चुनाव होता था, धर्म सांप्रदायिकता के मामलों पर चुनाव होता था। हमने गरीब योजनाओं का लाभ सबतक पहुंचाने का काम किया है। मोदी जी के नेतृत्व में ये किया गया है।

यूक्रेन से सुरक्षित वापसी करेगा यूपी का एक-एक बच्चा: सीएम योगी

इससे पहले ये नहीं होता था। योगी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि सपा-बसपा अपने कार्यकाल में वो सब नहीं कर पाए जो हमने किया।

उन्होंने कहा कि-

-हमने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ किया।

-अवैध बूचड़खानों को हमने बंद किया, जिसका साइड इफेक्ट होता हम जानते थे इसके लिए गौशाला खोली।

-एंटी रोमियो की मदद से बेटियों की सुरक्षा की।

-किसान को सीधा पैसा मिले।

-अन्नदाता किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया।

-कोरोना काल में गन्ना चीनी मिल चलती रहीं।

कितना अच्छा संयोग हैं कि भगवान राम और निषाद भक्तों का मिलन 2022 चुनाव में हो गया: सीएम योगी

-गौशाले खोलने के लिए पैसा दिया।

-9 लाख गौवंश  की सेवा हमने की है।

-आजादी के बाद से जिनके घर में बिजली नहीं गी, उनके घर बिजली और राशन उपलब्ध करवाया गया।

-एंटी रोमियो का गठन हमने सबसे पहले किया। महिलाओं ने हमें वोट किया हमें पसंद किया, फिर वे चाहे किसी जाति या धर्म की हो।

हमने यूपी को दंगा मुक्त और भय मुक्त करने का वादा पूरा किया : सीएम योगी

-हमने उज्जवला योजनाओं के तहत महिलाओं को सम्मान दिया।

-स्वामित्त योजनाओं के तहत महिलाओं को स्वाबलंबी बनाया।

सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी तक महिलाओं ने कहा हम बीजेपी को भयमुक्त दंगा मुक्त सरकार के लिए चुनेंगे। चुनाव प्रचार में ये दिखा भी।

Exit mobile version