Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हमें ऐसे “बेहूदा बकवास बहादुरों” से रहना होगा सावधान : नक़वी

mukhtar abbas naqvi

mukhtar abbas naqvi

रामपुर (मुजाहिद खाँ)। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ पहुँचे और वहाँ बनाए गए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सिनेशन केंद्र का फीता काटकर औपचारिक उद्धघाटन कर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया।

इस मौक़े पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर “भ्रम-भय का भौकाल” खड़ा करने वाले, लोगों की सेहत-सलामती के ही नहीं बल्कि देश के भी दुश्मन हैं। हमें ऐसे “बेहूदा बकवास बहादुरों” से सावधान रहना होगा।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नकवी ने कहा कि जनता में भरोसा पैदा करने के बजाय,कुछ राजनैतिक दल भ्रम फैला रहे हैं। अपने दौरे पर नकवी ने रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की एवं चमरौआ में 18 वर्ष से अधिक के आयु के युवाओं के लिए चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र पर भी गए।

रामपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की रोकथाम एवं कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए युद्धस्तर पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 

 

 

नकवी ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल “राष्ट्रीय आपदा” में भी “राजनैतिक अवसर” की तलाश कर रहे हैं।ये लोग “संकट के समाधान का हिस्सा” बनने के बजाय “सियासी व्यवधान का किस्सा” गढ़ने में लगे हुए हैं।नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार,संकट के समाधान के लिए बिना रुके-बिना थके काम कर रही है, हमें याद रखना होगा जब मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर भारत में आयी थी उस समय हमारे पास ऐसे वायरस से लड़ने के लिए सुविधाएँ-संसाधन न के बराबर थे, ऐसे संक्रमण की टेस्टिंग की मात्र एक लैब थी, आज लगभग एक वर्ष के अंदर 2500 से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग लैब हैं, जिनमें लगभग 35 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, औसतन 20 लाख से ज्यादा लोगों के प्रतिदिन टेस्ट हो रहे हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अगस्त और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे नवम्बर तक हो पूरा : योगी

आज दो “मेड इन इंडिया” कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हैं, अभी तक 22 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। नकवी ने कहा कि जिस समय कोरोना की पहली लहर भारत में आई थी,हमारे देश में पीपीई किट, वेंटीलेटर, कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल, वैक्सीनेशन आदि की पर्याप्त सुविधाएँ,संसाधन नहीं थे। लगभग एक वर्ष के अंदर ही आज भारत कोरोना टेस्टिंग किट, डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल, डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ सेंटर, आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, N-95 मास्क का उत्पादन, पीपीई किट का निर्माण, मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटीलेटर का उत्पादन कर भारत आत्मनिर्भर हो गया है।

नकवी ने कहा कि “जान है तो जहान है” के संकल्प के साथ केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस चुनौतीपूर्ण वक्त में काम किया है। मोदी सरकार द्वारा कोरोना की चुनौतियों के दौरान 80 करोड़ लोगों को एक वर्ष से ज्यादा समय तक मुफ्त अनाज दिया गया। इसे जारी रखते हुए “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत पुनः 80 करोड़ जरूरतमंदों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो निशुल्क अनाज दिया जा रहा है। संकट के समय 8 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस सिलिंडर दिया गया है। 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खाते में 1500 रूपए दिए गए हैं।

 

किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिया गया है। आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई। डेरी से फेरी वालों, किसान से मजदूर तक की चिंता की गयी है। नकवी ने कहा कि सरकार-समाज के संकल्प से आज भारत आपदा से बाहर निकल रहा है।

बहुउद्देशीय सचल पशुचिकित्सा सेवायें के लिए 1147.20 लाख धनराशि स्वीकृत

निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, सीएमओ डॉ संजीव यादव, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता सहित पार्टी के पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इसके बाद नक़वी का काफिला राम विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुँचा जहाँ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Exit mobile version