Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हम लोगों को देश हित एवं समाज हित में काम करना चाहिये : नीतीश

Nitish Kumar

Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री श्री कुमार की उपस्थिति में राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा बख्तियारपुर में स्थापित पांच अमर शहीद स्व. पंडित शीलभद्र याजी, शहीद मोगल सिंह, शहीद नाथून सिंह यादव, डूमर सिंह और स्व. कविराज रामलखन सिंह की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया।

ए आर रहमान के गुरु उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन, संगीत जगत में शोक

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थापित की गई है, इससे आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिलेगी। वे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेंगे।

आज की पीढ़ी जान सकेगी कि इस देश की आजादी के लिए कितना त्याग किया गया था। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी दिलायी थी, हमें उनका अनुसरण करते हुए प्रेम, सौहार्द्र एवं भाईचारे का माहौल बनाकर समाज में एकजुट होकर रहना चाहिए। हम लोगों को देषहित एवं समाज हित में काम करना चाहिये।”

Exit mobile version