Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में कमजोरी का रुख, सेंसेक्स 408 अंक तक लुढ़का

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। चौबीस घंटे पहले मंगलवार की मजबूती के बाद आज एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार (Share Market) बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करता नजर आ रहा है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में तेजडि़यों ने बाजार में कई बार खरीदारी करके सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये दोनों सूचकांक दबाव में ही काम कर रहे हैं। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ की और बीच में हुई मामूली लिवाली के बावजूद अभी लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 372.93 अंक की कमजोरी के साथ 56,983.68 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार को खरीदारी का सहारा भी मिला, जिसके कारण पहले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 57,068.30 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने इस सूचकांक को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

बाजार में रुक रुक कर लिवाली की कोशिश भी हो रही है, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक है की लिवालों की खरीदारी से सेंसेक्स को कोई ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा है। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 408.34 अंक की गिरावट के साथ 56,948.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 753 अंक तक उछला

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 127.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,073.35 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी एक बार लिवाली का सपोर्ट मिला, जिसके कारण ये सूचकांक उछल कर 17,110.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को वापस नीचे की ओर धकेल दिया।

बाजार में रुक रुक कर हो रही लिवाली से निफ्टी को बीच-बीच में सपोर्ट जरूर मिल रहा है, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरने की गति ही बनाए हुए है। लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 141.90 अंक की गिरावट के साथ 17,058.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोरी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 785 अंक तक लुढ़का

घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 279.31 अंक यानी 0.49 प्रतिशत लुढ़क कर 57,077.61 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 117.40 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूट कर 17,083.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 776.72 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की उछाल के साथ 57,356.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 246.85 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,200.80 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version