Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब्दुल कवी की निशानदेही पर असलहों का जखीरा बरामद

Abdul Qavi

Abdul Qavi

कौशांबी। पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी शूटर अब्दुल कवि (Abdul Qavi) की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन के भीतर छिपा कर रखे गये हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सराय अकिल थाना पुलिस कवि को 36 घंटे की रिमांड पर रविवार को लिया था और उसकी निशानदेही पर भकन्दा गांव से यमुना की तरफ जाने वाले मार्ग में जमीन की खुदाई कराई गई जिसमें जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए 20 देसी कट्टे, एक रिवाल्वर,88 जिंदा कारतूस और 25 देसी बम बरामद किये। इस मामले में शूटर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक राजू पाल की वर्ष 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सराय अकिल के भकन्दा गांव निवासी अब्दुल (Abdul Qavi) शामिल था। प्रयागराज के धूमनगंज थाने में विधायक के हत्या का मामला दर्ज हुआ तभी से अब्दुल कवी फरार चल रहा था। अदालत के आदेश पर सीबीआई ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए फरवरी में उसके घर नोटिस चस्पा कर दिया था। इसी दौरान राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। माफिया अतीक के करीबियों की तलाश में सक्रिय कौशांबी पुलिस के लिए अब्दुल कवि भी चुनौती बन गया था। तीन मार्च को पुलिस ने उसके घर में छापा मारा और बुलडोजर से घर ध्वस्त कर दिया गया।

इस कार्रवाई में अब्दुल कवी (Abdul Qavi) के घर से अवैध असलहे और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस की बढ़ती सक्रियता के चलते अब्दुल कवि ने पांच अप्रैल को सीबीआई अदालत में सरेंडर कर दिया था। सराय अकिल पुलिस ने अब्दुल कवी के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को लेकर न्यायालय से रिमांड के लिए अनुमति मांगी।

रिमांड की अनुमति मिलने पर सराय अकिल पुलिस रविवार को उसे लखनऊ कारागार से 36 घंटे की रिमांड में कौशांबी लेकर आई। पुलिस ने अब्दुल कबी से लंबी पूछताछ किया तो उसने घर के बाहर रास्ते में छुपा कर रखे गए अवैध असलहा और विस्फोटक सामग्री रखने की बात कबूली।

Exit mobile version