Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली निजात

rain

rain

कानपुर जनपद में कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे कानपुर वासियों को मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम ने करवट बदली। अचानक मौसम में आए बदलाव से जनपद का नजारा बदल सा गया। इस बीच आकाश में छाए बदरा का नजारा देखने लायक था। मौसम विभाग ने भी तेज बारिश के आसार जताए थे।

चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों 10 सितम्बर से 17 सितम्बर के बीच कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी।

मौसम वैज्ञानी ने आशंका जताई थी कि बारिश के बीच तेज बारिश व आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसको लेकर लोगों को खासकर ग्रामीण इलाकों के किसानों को बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े रहने की सलाह भी जारी की गई थी।

आतंकियों के ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल, सर्च अभियान जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आज तेज धूप के बीच अचानक आकाश में बदरा छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान आसमान से पेड़ों पर गिरती पानी की बूंदें किसी फिल्मी नजारे से कम नहीं थी। इसके साथ ही बारिश ने मिट्टी के सुहानेपन का एहसास कराया। बारिश की बूंदों ने पूरा मौसम बदल दिया।

बारिश के बीच बादलों ने आंख-मिचौली

बारिश के साथ बादलों की आंख-मिचौली देर और घने बादलों के साथ हवाएं चलने लगी। मौसम ठंडा हुआ और आसमान में घुमड़े बादलों व बारिश की फुहारों ने मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि कई दिनों से कानपुर में उमस भरी गर्मी से जनपदवासियों को बेहाल कर रखा था लेकिन आज की बारिश ने राहत पहुंचाई। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ0 एस एन सुनील पांडेय के मुताबिक, अभी एक-दो दिन बारिश और तेज हवाओं की आंख-मिचौली बनी रहेगी।

Exit mobile version