Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना

rain

rain

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि आज 16 से 19 अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही और बारिश का अनुमान है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके चलते लखनऊ सहित यूपी के कई हिस्सों में 16 से 19 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार इस बदले मौसम में बारिश के बाद लखनऊ सहित दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम में बदलाव के साथ यूपी-दिल्ली मे सर्दी की दस्तक होगी।

बता दें उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने 17 और 18 यानी रविवार व सोमवार को कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चार धाम यात्रियों को खासी समस्याएं पेश आ सकती हैं क्योंकि यहां हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी है। स्काइमेट ने तो भविष्यवाणी की है कि बारिश इतनी ज़बरदस्त हो सकती है कि भूस्खलन और मिट्टी के कटाव तक की घटनाओं से लोगों को खतरा हो सकता है।

पुरानी तस्वीर शेयर कर करीना ने रोमांटिक अंदाज में सैफ को किया विश

स्काईमेट ने यह भी लिखा कि 17 और 18 अक्टूबर को राज्य में कई तरह की सावधानियां और सतर्कता बरतने की ज़रूरत पेश आएगी। यही नहीं, राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के खासकर तराई के क्षेत्रों में भी बारिश की पूरी संभावना है।

Exit mobile version