उत्तराखंड में सोमवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। राज्य में मैदानी ही नहीं, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में काले बादल छाए और तेज ठंडी हवाएं चलने के साथ बारिश की हल्की फुहारों बरसी। इसके अलावा कई इलाकों में हिमपात हुआ।
राज्य के विभिन्न मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरु हो गया। देहरादून के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई।
उत्तराखंड पुलिस की पहल, भीख मांगने वाले 735 बच्चे पढ़ाई हेतु चिह्नित किए
जबकि हरिद्वार में तेज हवाएं चली। इसके साथ ही अधिकांश स्थानों पर बादल छाये रहे।
चमोली, रुद्रप्रयाग, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारघाटी में बारिश के साथ हल्की हिमपात होने की रिपोर्ट मिली है।