Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में बारिश से कई इलाकों में मौसम खुशनुमा, किसानों के चेहरे खिले

भारी बारिश की संभावना Heavy rain

भारी बारिश की संभावना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से रूक रूक हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश होने के बावजूद अधिसंख्य स्थानों पर तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। हालांकि इक्का दुक्का स्थानों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है।

औरैया के जिलाधिकारी ने लगवाया कोविड का टीका, कही ये बात

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वर्षा के हालात बने है। जो कम से कम अगले 24 घंटे तक जारी रहने के आसार हैं। लखनऊ और कानपुर समेत कई क्षेत्रों में देर रात से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था जो सुबह तक जारी रहा। दस बजे के बाद कुछ एक स्थानों पर सूर्यदेव के दर्शन हुये, जबकि कई इलाकों में अब भी बदरी छायी हुयी है और हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में छिटपुट वर्षा का अनुमान है, जबकि इक्का-दुक्का क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम शनिवार तक सामान्य होने की संभावना है। इस मौसम में हुई बारिश ने गेंहू सहित अन्य फसलों में को फायदा हुआ है।

Exit mobile version