उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे के बीच मौसम में परिवर्तन संभव है। पश्चिमी हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के बीच हल्की बारिश भी होगी। इसकी वजह से तापमान में थोड़ी कमी जरूर आएगी, लेकिन उमस में इजाफा हो सकता है। इसका असर शहर के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम से ही दिखने लगा।
इस बीच दिन में चिलचिलाती धूप का असर जारी रहा। अधिकतम तापमान में मामूली (1.2 डिग्री सेल्सियस) कमी के साथ पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 31 से घटकर 30.4 डिग्री रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश भर में बने मौसम सिस्टम से जुड़ी एक ट्रफ (बारिश को इंगित करने वाली) रेखा दक्षिण उत्तराखंड से होकर उत्तर प्रदेश, बंगाल व असम की तरफ जा रही है।
इसी तरह चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान की सीमा पर बना हुआ है। इसकी वजह से उप्र के मध्य क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और पूर्वी क्षेत्रों में तेज बारिश के संकेत हैं।
एक्टर डीनो मोरिया पर ED का शिकंजा, इस मामले में जब्त हुई संपत्ति
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार मौसम परिवर्तन की यह स्थिति अगले तीन दिनों तक रहने की संभावना है।
डा. पांडेय ने बताया कि 11 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय हो सकता है। उस समय महानगर और आसपास तेज बारिश होगी। फिर मानसूनी बारिश का यह सिलसिला लंबा चल सकता है।