Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में बारिश की संभावना

Heavy Rain

Heavy rain

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के साथ उत्तर भारत में भी मौसम ने करवट ले ली है। मॉनसून की रुखसती के साथ ही देश भर में गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज (रविवार) यानी 24 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 24 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान इन इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजधानी में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली में अधिक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आईएमडी दिन भर बादल छाए रहने के बीच देर शाम के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड की आहट हो गई है।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने उत्तराखंड को सराहा, हेल्थ वर्कर पूनम से की बात

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। श्रीनगर में अक्टूबर में सबसे सर्द दिन का रिकॉर्ड टूट गया है। पहाड़ों पर मौसम ने करवट ऐसी ली कि नवंबर से पहले ही भारी बर्फबारी शुरू हो गई है।

कश्मीर में इस बारिश और बर्फबारी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, अहरबल बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। भारी बर्फबारी के चलते पुंछ जिले की मुगलरोड को यातायात के लिए बंद किया कर दिया गया है।

Exit mobile version