Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में ‍गिरेगा मौसम का पारा, कई इलाकों में बारिश के आसार

नई दिल्ली। देशभर के कई राज्‍यों में आने वाले 24 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ओडिशा के अंदरुनी इलाकों,  झारखंड,  छत्तीसगढ़,  पूर्वोत्तर भारत में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्‍की और मध्‍यम बारिश की उम्‍मीद जाहिर की गई है। विदर्भ में भी मध्यम बारिश संभव है।

ये जानकारी मौसम विभाग के हवाले से दी गई है। आने वाले 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग ने शनिवार रविवार और सोमवार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि, शनिवार को पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में चमक गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं, जो अगले 2 दिनों तक बने रहेंगे।

झांसी सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

बता दें कि, बीते महीने यूपी के तमाम हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। रात में ठंड का अहसास होने लगा है। ऐसे में आने वाले 3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल के तमाम हिस्सों में बारिश का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग ने 16 अक्‍टूबर से 18 अक्‍टूबर तक पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चमक गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

Exit mobile version