Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब आम लोग भी देखेंगे विधानसभा की खूबसूरती के दीदार, देना होगा इतना शुल्क

UP Vidhansabha

Vidhansabha

लखनऊ। यूपी विधानसभा (Vidhansabha) का आलीशान गुंबद और शानदार चारदीवारी तो बाहर से अधिकांश लोगों ने देखी होगी लेकिन ये अंदर से कैसी दिखाई देती है, इसे देखने की हसरत करोड़ों लोगों के दिलों में होगी। अब पहली बार आम लोग बिना किसी सिफारिश के विधानसभा को अंदर से भी देख सकेंगे। अगस्त में मानसून सत्र के बाद विधानसभा दर्शन (Vidhansabha Darshan) के लिए विशेष वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। इसके जरिये ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। ये शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की है।

ऑनलाइन बुकिंग में स्कूली छात्रों के लिए शुल्क 25 रुपये, कॉलेज छात्रों के लिए 50 और अन्य के लिए 100 रुपये रखा गया है। वहीं, जो लोग शुल्क देने में अक्षम होंगे, उनका शुल्क माफ करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास होगा।

वेबसाइट से बुकिंग के साथ ही तारीख और समय अलॉट हो जाएगा। एक दिन में अधिकतम पांच स्लाट बुक किए जाएंगे। एक स्लाट में 20 लोगों को एकसाथ विधानसभा देखने की अनुमति दी जाएगी। यानी एक दिन में अधिकतम 100 लोग विधानसभा का दीदार कर सकेंगे।

आने वालों को बताया जाएगा यूपी विधानसभा (Vidhansabha) का इतिहास

यूपी विधानसभा (Vidhansabha) देखने आने वालों को यहां का इतिहास बताया जाएगा। आखिर क्यों यूपी विधानसभा इन दिनों चर्चा में है, इसकी जानकारी दी जाएगी। विधानसभा को पर्यटन स्थल की तर्ज पर विकसित करने की ये पहल देश में पहली बार की जा रही है। दावा है कि मानसून सत्र के बाद ये देश की सबसे खूबसूरत और सबसे अपडेट विधानसभा होगी।

इतिहास में पहली बार NASA की बिजली गुल, सभी अंतरिक्ष स्टेशनों से टूटा कनेक्शन

यूपी विधानसभा (Vidhansabha) के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा में कैसे काम होता है। कहां विधायक बैठते हैं। अंदर से कैसी दिखाई देती है, इन जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए अपनी विधानसभा देखने की पहल की गई है। मानसून सत्र से पहले यूपी की विधानसभा देश की सबसे खूबसूरत विधानसभा में तब्दील हो जाएगी, जिसका दीदार आम लोग भी कर सकेंगे।

Exit mobile version