Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र के मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में पूरे सप्ताह टीकाकरण : प्रसाद

Amit Mohan Prasad

Amit Mohan Prasad

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, मेडिकल कॉलेजों और जिला चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार,बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीका लगाया जा रहा है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार शाम लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीका लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में 60 प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा तथा 40 प्रतिशत स्वयं जाकर/वाॅक-इन रजिस्ट्रेशन अपना टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा तथा 50 प्रतिशत स्वयं केन्द्र पर जाकर/ वाॅक-इन रजिस्ट्रेशन अपना टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टीकाकरण करा सकेते हैं।

हरियाणा विधानसभा में अगर गुप्त मतदान होता तो परिणाम भिन्न होते: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

श्री प्रसाद ने बताया कि जो को-माॅर्बिड 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं है वे अपना नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रूपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है। 250 रूपये से अधिक पैसे मांगे जाते है तो जिले के सीएमओ को सूचित करे।

उन्होने बताया कि सरकार ने यह सुविधा दी है कि निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है कोविड का संक्रमण न हो वे बिल्कुल स्वस्थ हों तो भी टीकाकरण कराना आवश्यक है। उन्होंने ग्राम निगरानी समिति/मोहल्ला निगरानी समिति, स्वयंसेवी संगठन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आपके आसपास जो भी बुजुर्ग हैं उन्हें सेन्टर पर ले जाकर उनका कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे उन्हें कोराना संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

Exit mobile version