कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गोसबा में देशी बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के छह समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गये। यह विस्फोट शुक्रवार रात गोस्बा थाने के अंतर्गत आरामपुर में हुआ जहां भाजपा के छह समर्थक घायल हो गए।
मेरठ में किसान पंचायत को प्रियंका गांधी वाड्रा 7 मार्च को करेंगी संबोधित
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा विस्फोट के मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया। यह हमला विवाह समारोह से लौटते समय हुआ है।
तृणमूल कांग्रेस ने इस विस्फोट की घटना में किसी तरह से उनके कार्यकर्ताओं का हाथ होने से इन्कार किया और कहा कि कुछ लोग देशी बम बना रहे थे तभी विस्फोट हुआ जिसमें छह लोग घायल हो गए। वे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले आतंक फैलाने के लिए ये बम बना रहे थे। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।