Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी ने 291 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

TMC

TMC

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृंणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए 291 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ममता ने बताया कि तीन सीटों पर टीएमसी के सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस बार 50 महिला व 42 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है।भवानीपुर ने ममता बनर्जी चुनाव नहीं लड़ेंगी। वहां से शोभन मुखर्जी को मैदान में उतारा गया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उन्होंने सभी 294 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ममता के करीबियों का कहना है कि शुक्रवार को दीदी अपना लकी दिन मानती हैं। इसी वजह से उन्होंने उम्मीदवारों के एलान के लिए इस दिन को चुना।

बता दें कि साल 2011 और 2016 में भी ममता बनर्जी ने टीएमसी भवन से ही शुक्रवार के दिन उम्मीदवारों का एलान किया था। ममता बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। यहां उनका सीधा मुकाबला सुवेंदु अधिकारी से होगा।

100 नए चेहरों को दिया मौका

जानकारी के मुताबिक, टीएमसी की सूची में 291 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 100 नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं, 50 महिलाओं को भी मैदान में उतारा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उन उम्मीदवारों को टिकट दिया, जिन्हें जनता पसंद करती है। हालांकि, कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला है। कोशिश करूंगी कि उन्हें विधान परिषद चुनाव में मौका दिया जाए।

करीब 28 विधायकों का ममता ने काटा टिकट

ममता बनर्जी ने बताया कि इस बार वर्तमान 27-28 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। इनमें वित्त मंत्री अमित मित्रा भी शामिल हैं। दीदी का कहना है कि 80 से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि पार्टी ने हर जाति व समुदाय के चेहरों को चुनाव में मौका दिया है। उन्होेंने सभी उम्मीदवारों से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही, 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को सुधारने पर जोर भी दिया।

हावड़ा से लड़ेंगे मनोज तिवारी

बता दें कि हाल में टीएमसी में शामिल होने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि ममता बनर्जी पिछले 10 साल से बंगाल पर राज कर रही हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा की हिन्दुत्व की राजनीति का जवाब देने के लिए ममता महाशिवरात्रि के दिन अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं।

Exit mobile version