Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल: अनोखी बीमारी से ग्रस्त मिला नवजात, न तो आंखें हैं और न ही कान

बच्चे में कई जन्मजात बीमारियां

बच्चे में कई जन्मजात बीमारियां

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिस बच्चे की न तो आंखें हैं और न ही कान। डॉक्टरों के मुताबिक वो एक बेहद दुर्लभ बीमारी से ग्रसति है। जिसे विज्ञान की भाषा में हार्लेक्विन इक्थियोसिस  कहा जाता है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के पूरे शरीर पर मोटी त्वचा की परत नजर आती है। लिहाजा बच्चे के शरीर में न तो आंखों का विकास हुआ है, और न ही कान का विकास इसके साथ ही बच्चे के शरीर पर ऐसे निशान दिखते हैं, जैसे किसी ने उसकी त्वचा को चाकू से चीर दिया हो।

TikTok बैन होने के बाद भी अगर आप चला रहे हैं तो बढ़ सकती है मुश्किल

गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर कमल की देखरेख में इस महिला की डिलीवरी कराई गई। उन्होंने कहा कि नासोगैस्ट्रिक ट्यूब का इस्तेमाल कर बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश नाकाम हो रही है। इस बच्चे में कई जन्मजात बीमारियां है। डॉक्टर कमल ने कहा, ‘ये महिला की पांचवीं प्रेगनेंसी थी।

डॉक्टरों ने कहा यह बीमारी बहुत दुलर्भ बीमारी है। इस बीमारी से दुनिया में करीब 200 लोग ही ग्रसित होंगे। इस बच्चे को यह बीमारी जन्मजात है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में यह घटना सामने आई।

Exit mobile version