नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वी मिदनापुर जिले से नेता कनिष्क पांडा के लगातार पार्टी विरोधी टिप्पणी करने के बाद उन्हें रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
West Bengal: East Midnapore district Trinamool Congress leader Kanishka Panda suspended from the party for making 'anti-party remarks'.
— ANI (@ANI) December 13, 2020
पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकियों घिरे
निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी बंगाल का दौरा 17 दिसंबर को
उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन 17 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि जैन का दो दिन की यात्रा का कार्यक्रम है और इस दौरान वह उत्तर बंगाल भी जा सकते हैं।
वह कोविड-19 महामारी के बीच आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जैन विपक्षी पार्टियों की शिकायतों पर भी गौर करेंगे। बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं।