Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिस्बेन क्रिकेट टेस्ट मैच में क्या हो सकता भारत का संभावित एलेवेन?

team india

team india

ब्रिस्बेन। अगर स्पिन विभाग को देखा जाए तो जडेजा बाहर हो चुके हैं, अश्विन को चोट है और टीम के पास चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव बचते हैं। कुलदीप ने इस दौरे में अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है। यानी आखिरी टेस्ट में भारत का जो गेंदबाजी आक्रमण उतरेगा वह काफी अनुभवहीन रहेगा और ब्रिस्बेन का मैदान ऐसा है जहां भारत कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है और ऑस्ट्रेलिया पिछले 33 वर्षों से इस मैदान पर अपराजित है।

महिला आरपीएफ़ कर्मी की सतर्कता से लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला

बल्लेबाजी में भारत का शीर्ष क्रम तो ठीक है जहां ओपनिंग में उसके पास रोहित शर्मा और शुभमन गिल तथा तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं। चौथे नंबर पर कप्तान अजिंक्या रहाणे उतरेंगे लेकिन बल्लेबाजी में समस्या इसके बाद शुरू होती है। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले भारत के पास कई सवाल हैं और उसे अगले 24 घंटों में इनका जवाब ढूंढ लेना होगा तभी जाकर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक जंग में एक फिट फ़ौज उतार पायेगा।

भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन की देश के 11 शहरों में की डिलीवरी शुरू की

हनुमा विहारी का खेलना मुश्किल नजर आता है और पंत के लिए विकेटकीपिंग करना मुश्किल हो सकता है। क्या टीम प्रबंधन पंत को केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलने पर विचार कर सकता है और विकेटकीपर के लिए साहा को उतार सकता है। हनुमा के नहीं खेलने की स्थिति में क्या पृथ्वी शॉ को उतारा जा सकता है जिन्हे खराब प्रदर्शन के कारण पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। क्या अश्विन चौथे टेस्ट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं।

उत्तर प्रदेश के इस जिले मे कुत्तों को लग गया कोरोना का टीका, पढ़िए कैसे?

मयंक के साथ भी चोट है और वह मेलबोर्न टेस्ट के बाद कितना फिट हुए हैं। टीम के पास वाशिंगटन सुन्दर भी है जो निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज और उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं। यदि अश्विन फिट नहीं होते हैं तो सुन्दर को भारत का 300वां टेस्ट खिलाड़ी बनने का मौका मिल सकता है। यदि टीम प्रबंधन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन को चुनता है तो वह भी टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं।

Exit mobile version