Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिटनेस के लिए दिन भर क्या खाती हैं दीपिका, जानें उनकी स्ट्रिक्ट डाइट

दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं लेकिन आपको बता दें कि उन्हें खाने-पीने का खूब शौक है। फूडी होने के बावजूद दीपिका अपने फिगर और वेट दोनों को अच्छी तरह से मेंटेन कर लेती हैं जिसके पीछे उनका खास डाइट प्लान है जिसे वो सख्ती से फॉलो करती हैं। जानकारी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की डाइटीशियन पूजा मखीजा एक्ट्रेस के खाने का पूरा ख्याल रखती हैं।

अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और फिटनेस से सबका दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण अपने खाने-पीने में कोई समझौता नहीं करतीं। दीपिका को पास्ता, चाइनीज फूड और अपना इंडियन फूड खास तौर पर दाल-चावल बहुत पसंद है। स्ट्रीट फूड की बात करें तो दीपिका सेव पूरी की काफी दीवानी हैं।

नागालैंड में जरूरतमंद महिलाओं को हजारों सैनिटरी नैपकिन बाटेगा बफी

दीपिका पादुकोण एक खास और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं। जानकारी के मुताबिक, दीपिका अपने दिन की शुरूआत 1 ग्लास गुनगुने पानी के साथ करती हैं।

दीपिका का स्ट्रिक्ट डाइट

नाश्ताः दीपिका नाश्ते में लो फैट मिल्क, एग व्हाइट या फिर साउथ इंडियन फूड खाती हैं जिसमें उपमा, रवा डोसा या इडली होती है।

लंचः दोपहर के खाने में एक्ट्रेस को रोटी, सब्जियां, सलाद और ग्रिल्ड फिश खाना पसंद है।

डिनरः रात के खाने में दीपिका सलाद, रोटी और मौसमी सब्जी लेती हैं। इसके अलावा ताजे फल, नारियल पानी और नट्स को वो अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं।

डेजर्टः मीठे में दीपिका को डार्क चॉकलेट काफी पसंद है।

Exit mobile version