Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिशेल स्टार्क की खराब फॉर्म को लेकर क्या बोले AUS आरोन फिंच

mitchell starc

मिशेल स्टार्क

कैनबरा| भारत के खिलाफ पहले दो वनडे इंटरनैशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क बिल्कुल भी असरदार नजर नहीं है। स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे और काफी रन भी लुटाए। कप्तान आरोन फिंच ने स्टार्क की फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं हैं।

लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे इंटरनैशनल सीरीज में जूझ रहे हैं। पहले दो मैचों में स्टार्क सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 18 ओवर में 147 रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि दोनों मैच जीतने में सफल रही। फिंच ने तीसरे मैच से पहले कहा, ‘वह अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर रहा है और आपको समझना होगा कि उसका लेवल उससे कहीं बेहतर है, जिसकी आप ज्यादातर लोगों से उम्मीद कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि पिछले आठ या नौ साल में उसने अपना दबदबा बनाया है खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में।’

इस भारतीय तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया से भेजा गया वापस

उन्होंने कहा, ‘उसे गेंद को स्विंग करना पसंद है, लेकिन सच यह है कि जब आप बड़े लक्ष्य का बचाव कर रहे हों और अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हों तो वे आपको निशाना बनाते हैं।’ स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अंतिम वनडे से आराम दिया गया है और फिंच ने कहा कि उन्होंने चर्चा की है कि स्टार्क का इस्तेमाल कैसे किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘आज हम बात करेंगे कि हम क्या चीज अलग कर सकते हैं। यह रणनीतिक चीज होगी या पारी में जब उसका इस्तेमाल होगा उसे बदला जाएगा।’ फिंच ने कहा, ‘हम इस बारे में आज बात करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर मेरे नजरिए से डर की कोई बात नहीं है।’

Exit mobile version