Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधायक जी ने ऐसा क्या कह दिया या कर दिया कि मर्यादा की सारी सीमायें टूट गयीं ?

लखनऊ। अलीगढ़ में बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और गोंडा थानाध्यक्ष के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा के राज में प्रदेश का हाल ये है कि स्वयं भाजपा के ही विधायक पुलिस के द्वारा मारपीट का शिकार होने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए और इस सच की भी कि आखिरकार विधायक जी ने ऐसा क्या कह दिया या कर दिया कि मर्यादा की सारी सीमाएं टूट गईं।’

बता दें कि अलीगढ़ के गोंडा थाने में इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी के बीच मारपीट हो गई थी। विधायक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया। वहीं एसओ का कहना था कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था।

बीजेपी विधायक से मारपीट मामला: योगी की बड़ी कार्रवाई, IG से मांगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने विधायक के साथ एक केस के सिलसिले में गोंडा थाने पहुंचे थे। इस दौरान विधायक और थाना प्रभारी अनुज सैनी के बीच कहासुनी हो गई थी।

Exit mobile version