हम सभी का मानना है कि चाहे वह बॉलीवुड स्टार्स हों या फिर टीवी सेलेब्स, पर्दे पर खूबसूरत दिखने के लिए वह सभी मेकअप का प्रयोग निश्चित तौर पर करते ही करते हैं। और अगर मेकअप न भी लगाएं, तो चेहरे पर उनकी झुर्रियां साफ झलक जाती है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि हमारे कुछ टीवी स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनकी बढ़ती हुई उम्र मानों थम सी गई है।
ये एक्ट्रेस 35 से 47 साल के बीच में हैं, लेकिन आज भी वैसी ही दिखती हैं, जैसी 20 साल पहले टीवी पर दिखा करती थीं। चलिए जानते हैं इन यंग एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की वेल मेंटेंड बॉडी और दमकती हुई स्किन का क्या राज है…
श्वेता तिवारी:
श्वेता की उम्र 40 साल की है और उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें से उनकी लड़की की उम्र 20 साल की है। बिन मेकअप के भी यंग और ब्यूटीफुल दिखने के लिए श्वेता ढेर सारा पानी पीती हैं और चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाती हैं। श्वेता के काले-घने बालों की अगर बात करें तो वह उसे मेंटेन रखने के लिए ऑलिव ऑयल से मसाज करती हैं।
करिश्मा तन्ना: 36 साल
करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। उनकी उम्र भले ही 36 की हो, लेकिन दिखने में वह 25 साल से ज्यादा की नहीं लगती। वह अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए रोज सुबह उठ कर एक खास तरह का ग्रीन जूस पीती हैं, जिसमें ढेर सारी सब्जियों मिली होती हैं। इसके अलावा वह योग की भी दीवानी हैं।
काम्या पंजाबी: 41 साल
टीवी पर अक्सर वैंप का रोल निभाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस की उम्र 41 साल की है, लेनिक वह दिखने में 30 साल से कम ही लगती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह यदि जरूरी न हो तो मेकअप नहीं करती। साथ ही चेहरे पर कभी सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलती। स्किन का ग्लो अंदर से बरकरार रहे इसके लिए वह ग्रीन टी भी पीती हैं।
संजीदा शेख: 35 साल
35 साल की संजीदा शेख अब पहले से कहीं ज्यादा यंग दिखने लगी हैं। उनकी स्किन पर एक भी दाग-धब्बे नहीं हैं। इस बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह रात में भरपूर नींद लेती हैं और तनाव से दूर रहती हैं। इससे चेहरे पर चमक आती है और आंखों में सूजन नहीं होती। साथ ही चेहरे पर मेकअप भी अच्छा दिखता है। वह धूप में कम निकलती हैं और स्किन पर बर्फ से मसाज करती हैं।
साक्षी तंवर: 47 साल