मथुरा। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश हमसे अलग न हुए होते तो कई राज्यों में हमारी सरकार होती।
हम भाजपा और योगी की बी टीम नहीं है जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह ऐसे खुद होंगे, प्रसपा भाजपा के कार्यों की आलोचना करती है। योगी और मोदी ने अब तक क्या अच्छे कार्य किए सोच कर बताएंगे? यह बात पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने गुरूवार पत्रकारों से कही।
दरअसल प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल यादव बुधवार को यहां कार्यालय के उद्घाटन एवं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने यहां पहुंचे थे, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का गांव राल की सरदारी ने साफा बांधकर और पटुका पहना कर स्वागत किया।
टीएमसी के ‘गद्दारों’ के सहारे बंगाल फतह करना चाहती है बीजेपी : ममता बनर्जी
ठाकुर चंद्रपाल सिंह राजावत यूथ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। श्रीयादव के सामने गुरूवार दोपहर नेपाल सिंह, नानक, मुकेश शर्मा, रामपाल , चैधरी शेर सिंह, रमजो सिंह बनवारी सिंह रामप्रसाद सिंह लीले सिंह महावीर सिंह ठाकुर अशोक सिंह लक्ष्मण मास्टर जी गोविंद चैबे जी आदि लोगों ने सदस्यता ली।
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार शुरू से ही आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले काम किये जिसमे चाहे नोटबन्दी हो, जीएसटी हो या लॉक डाउन, भाजपा ने तब लॉक डाउन किया, जब हजारो मरीज संक्रमित हो गए थे। उन्होंने जहां किसान आंदोलन का समर्थन किया, वहीं कहा कि वो और उनकी पार्टी किसान आंदोलन का पूरा समर्थन करती है और इसके साथ वे राकेश टिकैत से धरना स्थान पर जाकर समर्थन देने वाले हैं।
शताब्दी समारोह में उमड़ा जनसैलाब, पीएम व सीएम के भाषणों पर लगे जय श्रीराम के नारे
इसी के साथ उन्होंने बड़ी बात कही की आगामी चुनाव मैं वह चाहते हैं कि विपक्षी दल सभी एकजुट होकर के चुनाव लड़े । प्रसपा, समाजवादी पार्टी या अन्य एक बड़े दल से समझौता कर छोटे-छोटे दलों को शामिल कर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि अगर पिछले चुनाव मैं भी साथ होते तो अब यूपी सहित तीन राज्यो मैं सपा की सरकार होती। इस सरकार प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली और मथुरा जिला के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह भी उनके साथ थे।