Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री की कौन सी मजबूरी है जो तीनों काले कानून वापस नहीं ले रहे : संजय सिंह

sanjay singh

sanjay singh

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह शुक्रवार को किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने मुजफ्फरनगर पहुंचे।

उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को देशद्रोही, खालिस्तानी, पाकिस्तानी, आतंकवादी कह रही है। प्रधानमंत्री की कौन सी मजबूरी है जो तीनों काले कानून वापस नहीं ले रहे हैं। पिछले दो महीने से आंदोलन चल रहा है। सवा सौ से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं। राकेश टिकैत एवं उनके साथ के लोगों के साथ पुलिस लाठियां चला रही है। उनके साथ मारपीट की जा रही है।

पश्चिम बंगाल : टीएमसी विधायक राजीव बनर्जी ने दिया इस्तीफा

उन्होने कहा कि पहले दिन भी पार्लियामेंट में जब ये काला कानून आया था तब उन्होने इसका विरोध किया था। उन्हें भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ है।

महापंचायत में सांसद संजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, बिहार के सह प्रभारी आशुतोष सेंगर, प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी साथ थे।

Exit mobile version