नई दिल्ली। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। ऐसे में एक तरफ जहां उनके फैंस उनको सपोर्ट करते हैं तो वहीं दूसरी ओर कई बार वो अपने बयानों के चलते ट्रोल भी हो जाती हैं। हाल फिलहाल में कंगना मुंबई शहर को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला और क्यों चर्चा में हैं कंगना रनौत।
दरअसल ये पूरा विवाद सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत केस से ही जुड़ा हुआ है। कंगना रनौत शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत केस पर अपनी बात खुलकर रख रही हैं। शुरुआत में जब सुशांत की मौत को नेपोटिज्म से जोड़ा जा रहा था तब भी कंगना ने बॉलीवुड के कई नामों पर निशाना साधा था। अब जब इस केस में ड्रग्स का एंगल सामने आ गया है तो कंगना के वार और भी तीखे हो गए हैं।
सुशांत केस में NCB को मिली बड़ी कामयाबी, शौविक ने कबूला- ‘बहन रिया के लिए खरीदता था ड्रग्स’
बड़ी बात है कि इस सोशल मीडिया पोस्ट को पुलिस कमिश्नर ने लाइक किया है, जिसे देखकर कंगना रनौत भड़क गईं। ऐसे में कंगना रनौत ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि सार्वजनिक रूप से परेशान और बुली करने की आलोचना करने की जगह, मुंबई पुलिस कमिश्नर ऐसे लोगों के अपमानजनक ट्वीट लाइक कर रहे हैं, जो सुशांत के हत्यारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और कमिश्नर इन्हें बढ़ावा भी दे रहे हैं। मुंबई पुलिस को शर्म आनी चाहिए।
Liking derogatory tweets about people who are fighting against the murderers of Sushant, instead of condemning public teasing and bullying like this @CPMumbaiPolice is encouraging it, @MumbaiPolice has hit all time low … SHAME !! pic.twitter.com/9H4mhC9Nsk
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) September 1, 2020
बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर तीखे हमले करने के चलते महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने अभिनेत्री को सुरक्षा देने की मांग की थी। लेकिन कंगना ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आपकी चिंता के लिए धन्यवाद सर, वास्तव में अब मुझे मूवी माफिया के गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है, साथ ही मुंबई में अब मुझे हिमाचल प्रदेश सरकार या फिर सीधे केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगनी पड़ेगी। मुंबई पुलिस से बिल्कुल नहीं।’
वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया। कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?’
पीएम मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, शिक्षकों के प्रति जताया आभार
कंगना रनौत इसके बाद भी नहीं रुकीं और एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। एक ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा, ‘मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे मुंबई वापस नहीं आना, इसलिए मैंने ये फैसला किया है, मैं अब 9 सितंबर मुंबई वापस जाऊंगी। मैं वो समय भी शेयर करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।’