नई दिल्ली| सुपरस्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर शाहरुख ने #AskSRK ट्विटर चैट सेशन रखा जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से फिल्म मोहब्बतें को लेकर सवाल किया जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
फैन ने ट्वीट कर शाहरुख खा से पूछा- सर मोहब्बतें की रिलीज को 20 साल हो चुके हैं इसके बिहाइंड द सीन के बारे में कुछ बताइए। इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘मुझे याद है जब मैं अमिताभ बच्चन के साथ पहला सीन किया था तब मुझे अहसास हुआ था कि मैं कितना छोटा हूं।’ शाहरुख खान के इस जवाब को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
शाहरुख खान जब दोस्तों संग डिनर पर जाते हैं, तो कौन भरता है बिल?
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें के कुछ सीन के वीडियो शेयर किए और कैप्शन में लिखा, ‘परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन। मोहब्बतें कई कारणों से खास हैं, 20 साल की यह खूबसूरत प्रेम कहानी, भावनाओं का एक रोलर कोस्टर है। उस सभी प्यार के लिए, जो आप इस दौरान मुझपर बरसाते रहे, इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।’