मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल फिल्म जीरो (Zero) के बाद शाहरुख खान तीन फिल्मों के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार वापस कर रहे हैं। हाल ही में उनकी एक के बाद एक तीन फिल्मों पठान, डंकी और जवान का ऐलान हुआ है। वहीं अब उनकी फिल्म डॉन (Don) के सीक्वल को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉन और डॉन 2 के बाद अब मेकर्स डॉन 3 (Don 3) बनाने की तैयारी में जिसमें एक बार फिर से शाहरुख़ खान अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतते नजर आएंगे।
दरअसल डॉन 3 (Don 3) को लेकर चर्चाओं का बाजार उस समय गर्म हो गया जब शनिवार को फिल्ममेकर रितेश सिधवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता, लेखक और निर्देशक फरहान अख्तर की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में फरहान लैपटॉप पर काम करते नजर आ रहे हैं।
पोस्ट साझा करते हुए रितेश ने लिखा, ‘आईडिया को लैपटॉप में उतारते वक्त भी फरहान अख्तर 100 फीसदी ध्यान केंद्रित करते हुए। फरहान, लंबे अंतराल के बाद राइटर मोड में वापस आ गए हैं। बताइए, वह क्या काम कर रहा है …’
रितेश का यह पोस्ट जहाँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉन 3 (Don 3) लिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फरहान अख्तर ने डॉन और डॉन 2 का निर्देशन व पटकथा स्वयं तैयार की थी और रितेश सिधवानी के साथ मिलकर इन दोनों ही फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। वहीं अब रितेश के इस लेटेस्ट पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहान और रितेश की जोड़ी जल्द ही डॉन 3 लाने की तैयारी में है।