WhatsApp ने हर महीने की तरह ही सितंबर में भी लाखों अकाउंट्स को बैन किया है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सितंबर महीने में 71.1 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. इन अकाउंट्स को IT नियमों के मुताबिक बैन किया गया है. दरअसल, वॉट्सऐप हर महीने IT नियमों के मुताबिक भारत में यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाता है.
इसके तहत कंपनी हर महीने रिपोर्ट भी जारी करती है, जिसमें बैन किए गए अकाउंट्स और दूसरी डिटेल्स दी गई होती है. कंपनी ने बताया है कि सितंबर में 71.1 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया है, जिसमें 25.7 लाख को किसी यूजर की शिकायत से पहले बैन किया गया है.
बता दें कि भारतीय यूजर्स को उनके नंबर से पहचाना जाता है, जिनकी शुरुआत +91 कोड से होती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच इन अकाउंट्स को बैन किया गया है. यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायत और उस पर उठाए गए कदम की जानकारी भी दी गई है.
WhatsApp लाया बेहद धांसू फीचर्स, अब चैट नए ग्रुप मेंबर को मिलेगी ये सुविधा
WhatsApp ने इस मामले में बताया है कि 10,442 यूजर्स ने सितंबर महीने में रिपोर्ट की है. इसमें 1031 रिपोर्ट्स अकाउंट सपोर्ट से संबंधित हैं. इसके अलावा 7,396 रिपोर्ट्स बैन अपील की थी, अन्य सपोर्ट के मामले 1,518 हैं, प्रोडक्ट सपोर्ट से जुड़ी रिपोर्ट्स 370 हैं और सेफ्टी से जुड़ी 127 रिपोर्ट्स की गई हैं.